ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रम ‘‘संपर्क फॉर समर्थन’’ अभियान के तहत आज केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने ग्वालियर में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री अखिलेन्दु अरजरिया, युवा उद्यमी और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अरविंद अग्रवाल, प्रसिद्ध आयुर्वेद वैध आचार्य श्री वेणी माधव शास्त्री एवं प्रख्यात कवि साजन ग्वालियरी के निवास पहुँचकर उनसे भेंट की।
श्री तोमर ने श्री अरजरिया, श्री अग्रवाल, श्री शास्त्री और श्री साजन ग्वालियरी से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की और उन्हें सरकार की उपलब्धियों का साहित्य भी भेंट किया।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्री जयसिंह कुशवाहा, जीडीए अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, श्री अशोक जादौन, श्री महेश उमरैया, श्री सतीश यादव मौजूद थे।