सतना : पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह आज केंद्र सरकार के किसान विरोधी क़ानूनों को खत्म करने के लिए सतना में आयोजित हल्ला बोल आंदोलन में किसानों की रैली को संबोधित कर रहे थे| उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानून लाकर पूरे भारत को फिर से गुलामी की और ले जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों और व्यापारियों के फायदे के लिए लाया गया यह कानून रद्द नहीं किया गया तो हम दिल्ली जाकर किसान आंदोलन के समर्थन में शामिल हो जायेंगे। अजयसिंह ने कहा.. किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, जल्द ही किसानो के पक्ष फैसला आएगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा की पूरे देश के किसान मोदी द्वारा लाये गए तीन काले कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में आंदोलन कर रहे है, अगर इन कानूनों को खत्म नहीं किया गया तो बीजेपी सरकार के खिलाफ पुरे प्रदेश में हल्ला बोल आंदोलन किया जायेगा। केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सतना में आयोजित किसान हल्ला बोल आंदोलन के बाद कलेक्टर सतना को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।