सतपुड़ावाणी ब्यूरो,भोपाल
एक बार फिर विधानसभा(#MP assembly) की बैठक मे विधायकों ने सरकर को अनेको सबालो से घेरा महिला अपराध क़ानूनी मामले और बढ़ते हुआ अपराधो को ले कर तीखे व्यंग कैसे। .. इन मामलों से जुड़े मुदो पर कही सवाल उठया गया है जिनकी संख्या तकरीबन 3000 बताई जा रही है
विधानसभा के दस बैठकों वाले शीतकालीन सत्र की शुरूआत चित्रकूट विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की शपथ के साथ ही शुरू हुई थी | 27 नवंबर को सत्र की शुरूआत उनकी के साथ ही शुरू होगी | विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और रामसिंह यादव जी सहित और भी कई गणमान्य मान्य लोगों के निधन का उल्लेख किया गया और उनको श्रृद्धांजलि भी दी | जनकरो से पता चेला है इस इस साल के चुनावबो मे वरिओधि सरकार को हर मुदो पे बोलेगी |
जानिए भारत और देश के सबसे महंगे मार्केट , जो है फिल्मी सितारों की पहली पसंद
सात जन्मो का बंधन सात महीने भी नहीं चल पा रहा
कांग्रेस के विधायकों ने प्रमुख रूप से भोपाल गैंगरेप, फसल बीमा का मेहतना नहीं मिलना , किसानों का आत्महत्या करना , महिलाओ पे आए दिन अपराध होना जिसे मुदो को अपना लकयष बनया है| हालांकि भाजपा विधायक के लोगो ने भी विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए कई रणनीति तयैर की है |
Tag’s : #politics news , # MP assembly , #Bhopal news , #Bhopal news in Hindi , #state government